विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के उपाय व अचूक मन्त्र

Future Point | 12-Jun-2019

Views: 9953
Latest-news

कुंडली के कुछ योगों के कारण बहुत से ऐसे व्यक्ति होते है जिनके विवाह में देरी और कई तरह की बाधायें आती है अतः विवाह में आ रही इन बाधाओं को दूर करने के लिए कुछ ज्योतिष उपाय और टोटके होते है जिन्हें करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के कुछ उपाय -

  • जिनके विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो वह युवक या युवती प्रत्येक गुरुवार के दिन पावभर चने की दाल का दान करें, यदि यह संभव नहीं हो तो प्रत्येक गुरुवार की शाम को पक्षियों को दाना डालें, ऐसा माना जाता है कि इससे शादी के मार्ग में आ रही बाधाओं का शीघ्र निवारण हो जाता है।
  • यदि किसी कन्या के विवाह में बाधा आ रही हो तो रविवार के दिन किसी महिला को मेहँदी और सिंदूर का दान करना चाहिए, और यदि दान घर में काम करने वाली बाई या सफाई वाली को दिया जाये तो बेहतर रहता है।
  • इसके साथ ही मेहंदी व सिंदूर के साथ छोटा दर्पण, लाख की चूडिय़ां व नकद राशि भी दी जा सकती है, ऐसा 7 रविवारों तक करने से ऐसा माना जाता है कि इससे कन्या के विवाह में आ रही बाधा दूर होती है।
  • ऐसा माना जाता है कि जब किसी विवाह के अवसर पर दुल्हन को मेहंदी लगाई जाए तो कन्या भी उसमें से कुछ मेहंदी अपने हाथ पर लगा ले तो उसका विवाह शीघ्र होता है।
  • विवाह योग्य युवक या युवती के बिस्तर के नीचे भारी वस्तुएं, जूते, झाड़ू, रस्सी, घरेलू सामान आदि कभी नही रखने चाहिए, ऐसा माना जाता है कि ये चीजें विवाह के मार्ग में बाधाएं लाती हैं।

  • Get Online Kundli Matching Report for Marriage


  • शीघ्र विवाह के लिए ये भी एक अचूक उपाय है, रात को सोते समय बिस्तर के नीचे जल से भरा हुआ गिलास, जग या कोई भी पात्र रखिए, बिस्तर के पास जल रखने से यह अतिशुभ फल देने वाला होता है और पात्र तांबे का हो तो और भी बेहतर होता है।
  • युवक या युवती के परिजन जब रिश्ते के लिए घर आएं तो उन्हें इस प्रकार बैठाएं कि उनका मुंह दरवाजे की ओर न हो, बल्कि उन्हें इसके विपरीत बैठाएं ताकि उनका मुंह घर के अंदर की ओर हो।
  • ऐसा माना जाता है कि रिश्ते के लिए आए ऐसे मेहमानों को पीले रंग की कोई मिठाई जरूर खिलानी चाहिए, इससे बात आगे बढ़ती है और विवाह सकुशल संपन्न होता है।
  • कन्या को भोजन करने से पूर्व खाने के पहले दो ग्रास पक्षियों को डालने चाहिए ऐसा माना जाता है कि पक्षियों की इस प्रकार अन्न से सहायता करने से मां अन्नपूर्णा उसके विवाह में आ रही बाधा का निवारण करती है और उसे योग्य वर मिलता है और जीवन भी सुखी रहता है।
  • एक अचूक उपाय ये भी है जिससे कन्या के विवाह में आ रही बाधा को दूर किया जा सकता है, जब युवक के परिजन कन्या के घर पर रिश्ते के लिए आएं तो वह उस दिन मां पार्वती या सीताजी का पूजन अवश्य करे।
  • इसके साथ ही लाल, नारंगी या पीले रंग में से किसी एक रंग के वस्त्र धारण करे तो वह रिश्ता पक्का होगा और वैवाहिक जीवन भी सुखी होगा।
  • जिस युवक या युवती के विवाह में बाधा आ रही हो या रिश्ता टूट जाता हो तो उस व्यक्ति को गुरुवार के दिन पीपल, वट वृक्ष या केले के पौधे को जल चढ़ाना चाहिए।
  • मंगलवार के दिन हनुमानजी को घी मिश्रित सिंदूर चढ़ाने और शुक्रवार के दिन किसी महिला को इत्र का दान करने से भी विवाह में आ रही बाधा शीघ्र दूर होती है।
  • शीघ्र विवाह के लिए 9 मंगलवार तक व्रत रखें तथा प्रत्येक मंगलवार देवी मंदिर जाकर लाल पुष्प अर्पित करें एवं अंतिम मंगलवार को नौ कन्याओं को भोजन करवाएं तथा उन्हें लाल वस्त्र, मेंहदी , दक्षिणा आदि देवे एवं आशिर्वाद प्राप्त करें प्राप्त करें शीघ्र ही फल की प्राप्ति होगी।

विवाह बाधा निवारक अचूक मन्त्र –

  • यदि कन्या के विवाह में देरी हो रही हो तो मां कात्यायनी देवी की पूजा करनी चाहिए तथा एक माला कात्यायनी के इस मंत्र का जप करना चाहिए कात्यायनी महामाये महायोगिनीन्याधीश्वरि नंद गोपसुतं देवि पन्ति में कुरु ने नमः ।।
  • यह मंत्र युवाओं के लिए है जिनके विवाह में विलंब हो रहा हो, इस मंत्र का रोजाना ११ बार जाप करने से उत्तम विवाह होता है तथा जैसी कामना हो वैसी वधु की प्राप्त होती है पत्नी मनोरमा देहि मनोवृतानुसारिणीम् । तारिणी दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्ववाम् ।।
  • बुधवार के दिन गणेश जी की एक छोटी पीतल की प्रतिमा लेकर आएं उसको ताँबे की थाली में रखकर पंचामृत से स्नान कराकर विधिपूर्वक उसका पूजन करें उसके उपरांत इस मंत्र का 21 बार जाप करें ॐ गं गणपतयै नमः इसके पश्चात् पंचामृत को पीपल के पेड़ में चढ़ा दे विवाह अतिशीघ्र होगा तथा विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होगी।