जीवन की इन समस्याओं को दूर करने में लाभप्रद होता है मोती रत्न
Future Point | 10-Jun-2019
Views: 5264अन्य रत्नों की तरह ही ग्रहीय विघ्नों को हल करने वाला यह मोती रत्न भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन की अनेक समस्याओं को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण ज्योतिषी उपाय होता है, मोती रत्न को चंद्रमा का कारक माना गया है अतः कुंडली में चंद्रमा की कमजोर स्थिति होने पर या फिर अन्य ज्योतिष कारणों से भी मोती धारण किया जाता है।
मोती रत्न को कुंडली के किन योगों में धारण करना चाहिए -