जानिए, दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाने के उपाय dampatya jeevan ko khushal banane ke upay
Indian Astrology | 18-Oct-2019
Views: 11898आज के वक्त की आपाधापी जिंदगी में अधिकांश लोगों की शिकायत रहती है कि उनका दांपत्य जीवन असहज है, जिस वजह से उनके बीच चीजें बिगड़ती जाती है, पति-पत्नी में तकरार और अविश्वास आज-कल लगभग हर गृहस्थी में प्रवेश करता जा रहा है, वास्तव में लोग सुखी दांपत्य के तीन प्रमुख सूत्रों को भूलते जा रहे हैं जो हैं आदर, विश्वास और प्रेम, जिन में से खुशहाल जीवन जीने के लिए जिंदगी में प्यार होना बेहद जरूरी है, लेकिन अगर पति-पत्नी के बीच का ये प्यार कम होने लगे या दोनों में दूरियां बढ़ने लगे तो इसमें बहुत बड़ा हाथ वास्तु का भी हो सकता है, घर में कुछ चीजों की लोकेशन होना dampatya jeevan पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, Vastu के हिसाब से अगर आप इन दोषों को दूर करेंगे तो Couples में अटूट प्यार का रिश्ता बने सकता है।
Talk to Best Astrologers Online at indianastrology.com
Dampatya Jeevan में प्रेम को बनाये रखने के लिए करें ये उपाय-
- बैडरूम में दो सुंदर गमले रखें, इससे वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और बैडरूम में सिर्फ लकड़ी का रेग्यूलर शेप का ही बेड रखें, ये दंपति की टैंशन को कम करता है।
- अपने कमरे को हमेशा सजाकर रखें और प्यार बढ़ाने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स का प्रयोग करें।
- अपने बैडरूम में प्रकाश व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे पलंग पर सीधा प्रकाश न पड़े, प्रकाश पीछे या बांई ओर से आना चाहिए।
- बैडरूम में भूलकर भी शीशा ना रखें, वास्तु के अनुसार यह गलतफहमियों और झगड़ों को बढ़ाता है, अगर है भी तो रात को इसे कपड़े से ढककर रखना चाहिए।
- बैडरूम में इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि तकिए, कुशन और कलाकृतियों हों तो वो जोड़े में हों, रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए हो सके तो कमरे में क्रिस्टल का जोड़ा रखें।
- कुछ लोग डबल बेड पर डबल बेडशीट बिछा देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार डबल बेड पर सिर्फ सिंगल बेडशीट ही बिछानी चाहिए, इससे पति-पत्नी में सामंजस्य बढ़ता है और उनके रिश्तों में सकारात्मकता आती है।
- इस बात का ध्यान रखें की बैडरूम में किसी तरह की धूल-मिट्टी ना हो, अगर बैडरूम में धूल मिट्टी होगी तो आपका रिलेशनशिप भी मंद और थकावट भरा होगा, इसलिए कोशिश करें कि बैडरूम में चीजे साफ चमकती हुई और तरोताजा हों।
- बेड के अंदर बर्तन, किताबें, टूटा सामान, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान, दवाइयां इत्यादि न रखें।
- पति-पत्नी को रोज शिवजी के साथ ही मां पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए।
- रोज सुबह पूजा के बाद पत्नी की मांग में सिंदूर पति को लगाना चाहिए, इस उपाय से दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है।
- स्त्री को रोज मां पार्वती की पूजा में सिंदूर या कुमकुम चढ़ाना चाहिए, पूजा के बाद यही सिंदूर या कुमकुम अपनी मांग में भी लगाना चाहिए।
- हर शुक्रवार पति को पत्नी के लिए कोई उपहार लाना चाहिए।
- कुंडली में जो भी ग्रह अशुभ हो, उसके उपाय करना चाहिए।
- हर गुरुवार केले के पौधे की पूजा करें।
- शिवलिंग पर हल्दी की गांठ चढ़ाएं और वैवाहिक जीवन में शांति बनाए रखने की प्रार्थना करें।
- बेडरूम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- अगर आप चाहती हैं कि आपका दांपत्य जीवन सुख के साथ बीते इसके लिए पति को नियमित तौर से रात में किशमिश वाला दूध पीने को कहें और साथ ही महिला अगर सोने की चूड़ियां पहनेगी तो मन-मुटाव कम होगा।
- शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को रस वाली मिठाई का भोग लगाने से भी फायदा होता है, भोग में चढ़ाई गई मिठाई को प्रसाद के तौर पर दंपति ग्रहण करेंगे तो दांपत्य जीवन सुखमय से बीतेगा।
- नमक और पानी घर में अगर रोज नमक के पानी का पोंछा लगाया जाए तो यह उपाय भी पति-पत्नी के बीच का कलह को शांत करने के लिए कारगर साबित होता है, नमक के पानी से पोंछा लगाने से घर की नकारात्मक शक्तियां भी दूर होती हैं।
- सुबह सूर्य भगवान को जल चढ़ाते समय उसमें गुड़ डाल कर जल अर्पित से दाम्पत्य जीवन सुखमय बनता है।
- गुरुवार को पीपल के पेड़ के पास घी का एक दीपक और एक दीपक चौराहे पर जलाएं साथ ही एक दोने में मिठाई भी रख दे, ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच कलेश कम होता है।
- गोमती चक्र सिंदूर के डिब्बी (डिबिया) में गोमती चक्र रखने से पति-पत्नी के बीच लगातार हो रहे झगड़े सुलझते हैं, साथ ही दोनों के बीच प्यार बढ़ता है।